प्रातः काल विद्यालयींन योग सत्र मे विद्यार्थियों ने सीखे योग के गुण


प्रातः काल विद्यालयींन योग सत्र मे विद्यार्थियों ने सीखे योग के गुण
शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कवर्धा के विद्यार्थियों ने शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए विशेष योगासन सीखें।
योग सत्र कें पूर्व विद्या की देवी सरस्वती जी की आरती किया गया।
छत्तीसगढ़ योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य गणेश नाथ योगी जी के नेतृत्व में विद्यार्थियों के लिए विशेष योग कक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षिका भगवती पटेल और गौरी विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों के लिए विशेष लाभकारी वृक्षासन ,ध्रुव आसन ताड़ासन ,चक्रासन पश्चिमोत्तानासन और प्राणायामो में अनुलोम- विलोम प्राणायाम का अभ्यास सिखाया । साथ ही साथ कक्षा 6 – 8 वी तक के योग शिक्षा बुक के विषय मे जानकारी भी दिए। इस बीच महिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष श्रीमति गंगोत्री योगी जी ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।साथ ही साथ छ. ग. योग आयोग मास्टर ट्रेनर हरिराम साहू ने योग के वैज्ञानिक महत्व को बताया।
इस् प्रकार विद्यार्थियों और यहां के शिक्षको ने योगाभ्यास् किया।