World
फिजी मे श्री सत्य साई संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट अस्पताल का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, संबोधन में कहा आपसी सम्मान पर टिके हैं भारत और फिजी के रिश्ते

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अस्पताल दोनों देशों के पारस्परिक रिश्तों और प्रेम का एक और प्रतीक है तथा ये भारत और फिजी की साझा यात्रा का एक और अध्याय है। ये हॉस्पिटल फिजी और इस पूरे क्षेत्र में सेवा का एक मजबूत अधिष्ठान बनेगा और भारत-फिजी रिश्तों को नई ऊंचाई देगा।