स्वास्थ्य विभाग में महिला की ए.एन.एम. की नौकरी लगाने के नाम पर 1,50,000/ रूपये ठगी करने वाले 02 आरोपियों को थाना पांडातराई पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग में महिला की ए.एन.एम. की नौकरी लगाने के नाम पर 1,50,000/ रूपये ठगी करने वाले 02 आरोपियों को थाना पांडातराई पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट दर्ज होने के महज 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पहुंचाया गया सलाखों के भीतर

AP न्यूज़: कबीरधाम जिले के थाना पांडातराई में प्रार्थी कन्हैया लाल बंजारे पिता उदय राम बंजारे उम्र 56 वर्ष साकिन पलानसरी थाना पांडातराई जिला कबीरधाम ने दिनांक-31.07.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2020 में जिला मुंगेली में ए.एन.एम. की भर्ती हेतु विज्ञापन निकला था, जिस पर मेरी पुत्री भी ऑनलाईन आवेदन की थी जिसकी जानकारी मिलने पर ग्राम लालपुर के रज्जु टोण्डे एवं बनियाकुबा के मानिकलाल बघेल के द्वारा मुझसे मिलकर बोले कि फार्म की कापी एवं दस्तावेज की फोटोकापी हम लोगों को दो तुम्हारी पुत्री की नौकरी हम लोग लगवा देंगे जिसके लिये 1,50,000/ रूपये लगेगा कहने से प्रार्थी उसके झांसा में आ गया एवं दिनांक 02.09.2020 को तथा उसके बाद एक और किस्त कुल दो किस्त में नगद 1,50,000 रूपये आरोपीगण को दिया था। चयन सूची आने पर मेरी पुत्री का नाम नहीं आने से बार-बार आरोपीयों से पैसा मांगा जो पैसा देने से इनकार करते हुए टाल मटोल करते रहे, प्रार्थी कन्हैया लाल बंजारे की रिपोर्ट पर आरोपी-1. मालिक राम बघेल 2. रज्जू टोण्ड्रे के विरूद्ध थाना पांडातराई में अपराध क्रमांक 169/2022 धारा 420 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उक्त प्रकरण की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावते तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पांडातराई निरीक्षक जे. एल. सांडिल्य के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी गणों का पता तलाश किया जा रहा था। दौरान विवेचना के आरोपी (1)मालिक राम एवं (2) रज्जू टोण्ड्रे की पतासाजी कर आरोपी 1. मालिक राम पिता गुनी राम बघेल उम्र 43 साल साकिन बनियाकुबा थाना कुण्डा एवं 2. रज्जू टोण्ड्रे पिता बिरिज टोण्ड्रे उम्र 53 साल निवासी लालपुर थाना पाण्डातराई से पूछताछ किया गया जो कन्हैया बंजारे की पुत्री की ए.एन.एम. में नौकरी लगवाने के नाम पर 1,50,000 रूपये लेकर धोखाधडी करना स्वीकार किये। जिस पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सहायक उप. निरीक्षक चिंताराम देशमुख, आरक्षक विकास श्रीवास्तव,रामचंद्र चंद्रवंशी, पूरन डाहिरे, शिवाकांत शर्मा, हरिचरण डडसेना, जलेश धुर्वे, पंकज यादव,कृष्णा मानिकपुरी, विजय शर्मा, छबि वर्मा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छात्र सहायता के लिए पण्डरिया एनएसयूआई का लगा हेल्प डेस्क

छात्र सहायता के लिए पण्डरिया एनएसयूआई का लगा हेल्प डेस्क नवप्रवेशित छात्रों की सहायता हेतु पण्डरिया एनएसयूआई ने लगाई हेल्प डेस्क AP न्यूज़ : इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पण्डरिया में चल रहे प्रवेश में अधिकांश छात्र छात्राएं को प्रवेश फॉर्म भरने व अन्य दस्तावेज जमा करने में परेशानी होती है। […]

You May Like

You cannot copy content of this page