कुंडा:-राजधानी रायपुर में आयोजित गौठान मेला में युवा किसान महावीर चंद्राकर ने रेड राइस, ब्लैक राइस, चीनी शक्कर चावलों के भिन्न किस्मो का किया प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किसानों के लिए गौठान मेला का आयोजन ३ से ५ फरवरी तक किया गया था, जिसमे कवर्धा जिले से कुंडा के समीप ग्राम भरेवा पुरन के युवा किसान महावीर चंद्राकर के द्वारा भिन्न विशेषताओं वाले फसलों का प्रदर्शन राजधानी में आयोजित गौठान मेला में किया गया। किसान से बात करने पर बताया गया की हमारे खेतों में रेड राइस, ब्लेक राइस, चीनी शक्कर का चावल और भी भिन्न प्रकार के विशेष गुणों वाले चावल के फसलों का उत्पादन किया जाता है।