ChhattisgarhKabirdham
स./लोहारा ब्लाक के बीरेंद्र नगर में स्कूली कार्य एवं धान पंजीयन को लेकर व स्कूली बच्चे एवं किसानों का बुरा हाल है पटवारियों की चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं

कवर्धा, सहसपुर लोहरा:- पटवारी से परेशान होकर एक किसान ने वीडियो भी वायरल की है जिसमें स्पष्ट कहा गया है की कई दिनों से पटवारी का चक्कर काट रहा हूं पर पटवारी मिलता नहीं मुख्यालय बुलाकर गायब हो जाता है तो वहीं क्षेत्र के किसानों ने पटवारी को मुख्यालय में रहने की मांग की है इस संबंध में पटवारी ने मीडिया को बाइट देने से साफ इनकार करते हुए किसान पर ही जोर आजमाना चालू कर दिया जो वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा !