महामारी के जंग में कबीरधाम पुलिस आमजन के संग में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीणों से रूबरू होकर दिया गया आवश्यक निर्देश।


जन विश्वास हासिल कर अपराधियों के इरादों को नाकामयाब करने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम केजादाह के ग्राम वासियों के बीच थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस।

स्कूली बच्चों को गुड टच, बैड टच एवं शिक्षा के महत्व का विस्तार पूर्वक दिया गया जानकारी।

ग्रामवासी पुरुषों को मादक पदार्थ के सेवन से बचने तथा यातायात नियमों कर दिया गया विस्तार पूर्वक जानकारी।
थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस के द्वारा आज दिनांक- 07/01/2022 को थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम केजादाह में जाकर महामारी के जंग में कबीरधाम पुलिस आमजन के संग में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम वासियों का बैठक लिया गया। बैठक में थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला के द्वारा ग्राम वासियों को जानकारी दिया गया कि कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार एवं उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री अजीत ओगरे के मार्गदर्शन में जिले भर में विभिन्न जागरूकता अभियान का आयोजन कर आम जनों को अपराध से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान किया जा रहा है, उपस्थित वनांचल क्षेत्र की महिलाओं एवं बालक बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी विस्तार पूर्वक देकर कहा गया कि वनांचल क्षेत्र में यदि कोई अपराधिक तत्व किसी अपराध को अंजाम देता है, तो ऐसे अपराध और अपराधिक तत्वों को जड़ से वनांचल क्षेत्र से समाप्त करने में सर्वप्रथम आप लोगों का योगदान होना चाहिए जिससे वनांचल क्षेत्र पूर्णता अपराध मुक्त, नशा मुक्त हो सके तथा किसी भी प्रकार के समस्या उत्पन्न होने पर थाने में आकर या दूरभाष के माध्यम से जानकारी देने कहा गया साथ ही कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी से वनांचल क्षेत्र वासियों को पूर्णता सुरक्षित रखने हेतु मास्क का उपयोग करने, शहर के बाहर से आए हुए व्यक्ति को अलग कमरे में रखने तथा कोविड-19 जांच कराने, बड़े आयोजन ना करने, शासन प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने, इम्यूनिटी पावर बढ़ाने हेतु प्रोटीन युक्त खाना खाने में अधिक इस्तेमाल करने, नशा का सेवन से बचने, तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर इलाज कराने या पुलिस टीम को अवगत कराने कहा गया। ताकि समय रहते महामारी पर अंकुश लगाया जा सके। उपस्थित ग्राम वासी पुरुषों को यातायात नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर नियम के उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही पर होने वाले फाइन की जानकारी दिया गया तथा दुपहिया वाहन पर तीन सवारी ना चलने, वाहन के संपूर्ण दस्तावेज साथ रखने, दाहिने या बाय मुड़ते समय इंडिकेटर का उपयोग करने रात्रि के समय वाहन चलाते वक्त सामने से आती हुई गाड़ी को देख लाइट को डिपर पर रखने तथा वाहन के आगे बढ़ जाने पर वापस अपर लाइट जलाने, वाहन को हमेशा निर्धारित गति पर चलाने आदि जानकारी प्रदान कर किसी भी असामाजिक प्रवृत्ति वाले तत्व के झांसे में आकर किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने से बचने आवश्यक जानकारी देकर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल थाना सिंघनपुरी जंगल आकर या दूरभाष के माध्यम से सूचना प्रदान करने समझाइश दिया गया तथा ग्राम के स्कूली बच्चों को गुड टच, बैड टच की जानकारी देकर शिक्षा के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला, ग्राम केजादाह के वरिष्ठ गण एवं ग्रामवासी महिला/पुरुष/बालक/ बालिकाएं तथा थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।