पिपरिया महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में भूदाता को किया गया अनदेखी, प्राचार्य को बेशरम का फूल भेंटकर किया विरोध प्रदर्शन
कवर्धा। पिपरिया महाविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम रखा गया है, लेकिन पिपरिया महाविद्यालय के लिए भूदाता महंत श्याम सुंदर दास वैष्णव को अतिथि के रूप में आमंत्रण तो दूर जानकारी तक नहीं दिया गया, जो निंदनीय है। इकसे लिए प्राचार्य डॉ. एसके श्रीवास को बेशरम का फूल भेंटकर सम्मानित कर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्राचार्य ने बताया कि वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम जनभागीदारी अध्यक्ष के अनुसार हो रहा है।ऋषभ देव वैष्णव ने बताया कि भुदाता को नजर अंदाज करके कांग्रेसी नेताओं को अतिथि बनाके आमंत्रित करना इसे यह स्पष्ट है कि कांग्रेस की नियत सदैव क्रेडिट लेने की रही है। जिन्होंने पिपरिया में महाविद्यालय निर्माण के लिए जमीन दी, उसे नजरंदाज करना महाविद्यालय प्रशासन की हठधर्मिता है।
विवाद के बाद मंच से भू-दाता से माफी मांगे। और इस तरह की गलती दोबारा नहीं होने का आश्वासन दिया। विरोध प्रदर्शन में अनिल श्रीवाश, विकास वैष्णव, नितीश चंद्रवंशी, ऋषभ देव वैष्णव, राजेश पटेल, नीरज चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी, गनपत साहू, दीपक ठाकुर, दानीराम चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी मौजूद रहे।