Chhattisgarhखास-खबर

आम आदमी पार्टी देश व्यापी बंद के समर्थन में छत्तीसगढ़ के किसान भाईयों के साथ ,किसानों के प्रति ढुल मुल रविये को लेकर आक्रोशित विरोध प्रदर्शन- कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष : आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी देश व्यापी बंद के समर्थन में छत्तीसगढ़ के किसान भाईयों के साथ ,किसानों के प्रति ढुल मुल रविये को लेकर आक्रोशित विरोध प्रदर्शन– कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी

केंद्र तीनों काले किसान कानून तुरंत वापस ले व किसानों को नक्सली कहकर पुलिस गोली से हत्या करना बंद करे –पवन चंद्रवंशी ,जिला अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी

कांग्रेस व भाजपा दोनों ही किसान के हित में कदम उठाने से कतराती है– कृष्णा गोस्वामी ,जिला संगठन मंत्री

आम आदमी पार्टी ने किसानों के साथ राज्य सरकार व केंद्र सरकार के विरोध में सभी जिला मुख्यालय में आज २6मई२०२१ को देश व्यापी बंद को पूर्ण समर्थन देते हुए वर्चुअल प्रदर्शन करने का आव्हान किया है।
किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर पूरे प्रदेश के सभी विधानसभा व ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी किसानों की मांग व परेशानियों को लेकर देश व्यापी बंद को पूरी तरह सफल बनाने में किसानो के साथ रहेंगे। केंद्र सरकार ना ही तीनों काले कानून वापस ले रही है और ना ही राज्य सरकार किसानों से किए गए वादे निभा रही है। ये हमारे अन्नदाता का सरासर अपमान है।

केंद्र सरकार अपने कारोबारी मित्रों के हित में कानून बनाती रही। हम इन्हें उखाड़ कर फेकने के लिए तैयार है। इथर राज्य सरकार सिर्फ दिखावा कर किसान हितेषी बनने का ढोंग कर रही है। बारदाने की व्यवस्था कर एक मुश्त रकम अदायगी की व्यवस्था की जा चाहिए ।

आम आदमी पार्टी ने अपील की है कि सरकार किसानों के तीन काले कानून वापस ले कर उनके हित की रक्षा करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page