मितानिन /मनरेगा कर्मचारियों के समर्थन में जोगी कॉग्रेस का सद्बुद्धि यज्ञ 17 को

मितानिन /मनरेगा कर्मचारियों के समर्थन में जोगी कॉग्रेस का सद्बुद्धि यज्ञ 17 को

AP न्यूज़ कवर्धा – जनता कॉग्रेस छ. ग. जे ने मितानिन /मनरेगा कर्मचारियों के समर्थन में पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ रहे है। सबसे पहले मनरेगा कर्मचारियों को छः माह का वेतन नहीं मिलने पर पंचायत मंत्री तक पहुंच गये थे। उसके बाद मनरेगा कर्मचारियों की मांग को जायज बताते हुवे जनता कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी द्वारा समर्थन दिया गया, वंही अब जनता कॉग्रेस छ.ग. जे कवर्धा द्वारा सरकार का ध्यान आकर्षण करने एवं मनरेगा कर्मचारी मितानिन की सभी मांग को जायज बताते हुवे कवर्धा के सिग्नल चौक में 17 तारीख दिन मंगलवार को सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन रखा गया। अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष एवं पंडरिया जनपद पंचायत के सभापति अश्वनी यदु ने कहा की अपने छत्तीसगढ़िया भाई बहन के अधिकार हेतु हर लड़ाई निरंतर लड़ी जायेगी अभी तो सरकार को जगाने सद्बुद्धि यज्ञ कर भगवान से प्रार्थना करेंगे की सरकार द्वारा किये गये वादे उनको तत्काल याद आ जाये और मांगे को तत्काल मंजूर किया जाये। आगे अश्वनी यदु ने कहा की हमारे छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र एवं पुत्रियां आज संकट के दौर में है,करोना रूपी विश्वव्यापी संकट जिसने हर वर्ग को बर्बाद कर दिया लगभग हर व्यक्ति ने अपना कुछ ना कुछ खोया लोग अपनों को छूने से डरते रहे ऐसे संकट के दौर में मनरेगा कर्मचारी /मितानिन ने सर्वप्रथम देश को रखा प्रदेश को रखा अपने जिगर के टुकड़ो तक का प्रवाह तक नहीं किये किसी के 1 माह का बच्चा किसी का 1 साल का तो किसी के घर पत्नी प्रेग्नेंट तो किसी के माँ बाप अति वृद्ध तो किसी के माँ बाप बीमारी से जूझ रहे थे। फिर भी ये सब अपने ड्यूटी में डटे रहे, ऐसा संकट के प्रदेश का कमर झुक गया था, उस वक़्त यही मनरेगा कर्मचारी यही मितानिन यही स्वास्थ्य कर्मचारी यही सब मिलकर प्रदेश के रीढ़ का हड्डी बने और प्रदेश को झुकने नहीं दिये। ये सभी प्रदेश के मुखिया का हर बात का पालन किये, और हमारे प्रदेश के मुखिया कहते है, ये हमारे कर्मचारी नहीं ये सभी तो केंद्र सरकार के कर्मचारी है, हमारा सवाल सरकार से है अगर ये आपके कर्मचारी नहीं तो करोना काल जैसे वक़्त या अन्य संकट के समय या अन्य किसी भी कार्य पर इनको क्यों आप कार्य में लगा देते है, हम इन्ही सब गंभीर विषय को सामने लाते हुवे मंगलवार समय 4 बजे शाम को सिग्नल चौक कवर्धा में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले भर के कार्यकर्त्ता सामिल होंगे, 17 तारीख को होने वाले कार्यक्रम में मुख्यरुप से जोगी कॉग्रेस के वरिष्ठ देवेंद्र गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज सिंह जिला अध्यक्ष सुनील केशरवानी छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी वरिष्ठ केवल चंद्रवंशी दलि चंद्र ओगरे गणेश पात्रे शिव चंद्रवंशी चेतन वर्मा हिमांशु महोबे मुकेश चंद्राकर रंजीत वर्मा हीरो जांगड़े कामेश साहू राजवीर भारती सुनील जोशी नेम सिंह यादव दिलीप सोनी सुरेश साहू जी नरोत्तम खांडे अंजोर दास शैलेश दिवाकर राजेश मनहर मोहित मल्लाह जित्तू चंद्रवंशी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।