तपती धूप के बावजूद अत्यधिक भीड़ देखकर मंत्री व विधायक हुए गदगद..इतिहास में पहली बार धोबी समाज के कार्यक्रम में पहली बार देखने को मिला इतनी अधिक भीड

तपती धूप के बावजूद अत्यधिक भीड़ देखकर मंत्री व विधायक हुए गदगद..इतिहास में पहली बार धोबी समाज के कार्यक्रम में पहली बार देखने को मिला इतनी अधिक भीड़
तपती धूप के बावजूद अत्यधिक भीड़ देखकर मंत्री व विधायक हुए गदगद
इतिहास में पहली बार धोबी समाज के कार्यक्रम में पहली बार देखने को मिला इतनी अधिक भीड़
मुख्य अतिथि उमेश पटेल ने रजक कल्याण बोर्ड की स्थापना शीघ्र व शुक्लाभाठा में छात्रावास बनाने की घोषणा
बेमेतरा जिला से 700 पदाधिकारी एवं सदस्यगण कार्यक्रम में शिरकत कि

AP न्यूज़ बेमेतरा : छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के विशाल महा अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह उच्च शिक्षा एवं जिला के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में संपन्न हुआ। अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी पी बलभद्र बेमेतरा जिला अध्यक्ष मेघनाथ निर्मलकर बैसाखू राम कनौजे उपस्थित थे। धोबी समाज के विशाल महा अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मंत्री विधायक एवं अन्य अतिथियों का आगमन सर्किट हाउस में हुआ वहीं से प्रदेश भर से आए 11 हजार से अधिक समाजिक लोगों के द्वारा अति उत्साह के साथ गाजे बाजे के साथ स्वागत करते हुए अतिथियों को पैदल कार्यक्रम स्थल नगर भवन लाया गया। तत्पश्चात सर्वप्रथम समस्त अतिथियों व समाज प्रमुखों के द्वारा धोबी समाज के इष्टदेव संत गाडगे जी महाराज एवं नातिन धोबिन दाई की छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर महा अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद मंचस्थ अतिथियों का समाज के लोगों के द्वारा साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर ने समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने 23 फरवरी को संत गाडगे जी महाराज की जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित करने एवं छात्रावास भवन के लिए राशि की मांग की गई। विधायक प्रमोद शर्मा ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कर्ज लेकर बेटी का शादी न करें और न हीं वर पक्ष दहेज ले तो निश्चित रूप से समाज का उत्थान होगा। संसदीय सचिव व कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने कहा कि कोई भी समाज संगठित होकर कार्य करता है तो निश्चित रूप से उस समाज का विकास होता है। उन्होंने समाज के लोगों से नशा पान से दूर रहने व शिक्षा पर विशेष जोर देने की अपील की। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि मै धोबी समाज के कई कार्यक्रमों में गया हूं पर इतनी भीड़ पहली बार देखने को मिला है। चिल्लाती धूप में पंडाल के नीचे खचाखच भीड़ को देखकर गदगद होते हुए कहा कि अब धोबी समाज भी जागरूक हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार जब से बना है अंतिम छोर के व्यक्ति तक उनके आर्थिक उन्नति के तहत सभी के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहे हैं। मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने समाज के लिए शुक्लाभाठा में छात्रावास बनाने एवं रजक कल्याण बोर्ड की स्थापना शीघ्र करनें की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने समाज प्रमुखों की मांग पर धोबी समाज को अनूसुचित जाति में शामिल करनें एवं महान संत गाडगे बाबा पुण्यतिथि पर सार्वजनिक अवकाश के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष उक्त विषय को रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभा को सम्बोधित करतें हुए समाज की बेटियों को अधिक शिक्षित करने पर जोर दिया। उन्होंने आगें कहा समाज तभी आगें बढ़ेगा जब महिलाएं शिक्षित होंगी। साथ ही उन्होंने धोबी समाज को बधाई देते हुए कहा कि आज समाज के विभिन्न फिरके एक हो गये है। यह समाज की प्रगतिशीलता एवं एकता की भावना को प्रकट करता है। इसके लिए पूरा समाज बधाई के पात्र है।

प्रदेश पदाधिकारियों को पी पी बलभद्र ने दिलाई शपथ “”लोकतांत्रिक चुनाव पद्धति से जीत कर आए प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर प्रदेश महासचिव कृष्ण कुमार निर्मलकर प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय कनौजे एवं 50 से अधिक उनकी प्रदेश कार्यकारिणी के बेमेतरा जिला के राम कुमार निर्मलकर को प्रदेश उपाध्यक्ष, राजेंद्र निर्मलकर साजा को प्रदेश प्रवक्ता, भरत निर्मलकर सलाहकार भागीरथी निर्मलकर के अलावा युवा प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कनोजे पोषण निर्मलकर पियुष निर्मलकर,परमानंद रजक प्रमोद निर्मलकर ठाकुर राम निर्मलकर ज्ञानेंद्र बलभद्र महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष चित्रलेखा निर्मलकर प्रदेश महासचिव निर्मला रजक प्रदेश उपाध्यक्ष सरोजनी निर्मलकर प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोषी निर्मलकर प्रदेश कार्यकारिणी पद्मिनी रजक को धोबी समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीपी बलभद्र ने शपथ दिलाई।

धोबी समाज ने मुख्य अतिथि के हाथों बलौदा बाजार के सभी पत्रकार को मुख्य अतिथि उमेश पटेल के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आभार प्रर्दशन जिला अध्यक्ष श्रीराम रजक मंच संचालन प्रदेश सलाहकार अनिल रजक बेमेतरा के द्वारा किया गया। बेमेतरा जिला के 700 पदाधिकारी एवं सदस्यगण कार्यक्रम में शिरकत किए।
इस अवसर पर बेमेतरा जिलाध्यक्ष मेघनाथ निर्मलकर, माधवराम रजक ,बेरला अध्यक्ष नारायण निर्मलकर,नेमी राम रजक,अनिल रजक, प्रकाश निर्मलकर, हरि निर्मलकर, हृदय राम निर्मलकर, नरहर निर्मलकर, अशोक रजक, रोशन रजक, भागीरथी निर्मलकर, पति राम निर्मलकर, संतु निर्मलकर, विष्णु निर्मलकर, मोहगांव अध्यक्ष आगराहित निर्मलकर, देवरबीजा अध्यक्ष बुधराम निर्मलकर, रांका अध्यक्ष मनहरण रजक, मोहतरा अध्यक्ष महाराजी निर्मलकर, खंडसरा अध्यक्ष बुधराम रजक, मारो अध्यक्ष मना राम निर्मलकर, बीजागोड़ अध्यक्ष रामगोपाल निर्मलकर,थानखम्हरिया श्रवण निर्मलकर,झाल निरंजन रजक, साजा सुरेश कन्नौजे, विसहत रजक मनहरण निर्मलकर टीकाराम निर्मलकर, पंचराम निर्मलकर, शशि प्रकाश निर्मलकर, केवल निर्मलकर, विनोद रजक, सुशील निर्मलकर, धमधा अध्यक्ष बिसहत राम निर्मलकर, नंद कुमार निर्मलकर, कवर्धा जिला प्रभारी शिवकुमार निर्मलकर, फेरहा राम निर्मलकर, पुरुषोत्तम रजक, लोहारा अध्यक्ष हिमलेश निर्मलकर,बोड़ला अशोक लव निर्मलकर ,सालिकराम निर्मलकर, नंदकिशोर निर्मलकर ,कपिल रजक ,भागवत निर्मलकर, परमेश्वर रजक, रोहित निर्मलकर,विश्राम रजक, दुलार निर्मलकर,लोमस निर्मलकर,लखन निर्मलकर, उपेंद्र निर्मलकर, प्रदेश संरक्षक सरपंच कुलेश्वर निर्मलकर सहित विभिन्न विभागों एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।