रायपुर में गरजे टिकैत : उत्तरप्रदेश में बंदूक के दम पर चलाई जा रही सरकार , केंद्र सरकार को है दिमागी बीमारी ,जाते जाते जाएगी , आने वाले चुनाव में नहीं टिकेगी अम्बानी और अडानी की सरकार


रायपुर। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की नहीं गुंडों की सरकार है। उत्तर प्रदेश में बंदूक के दम पर सरकार चलाई जा रही है। उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेगी। और सबक सिखाएगी। उत्तर प्रदेश की सरकार जनता विरोधी सरकार है। आने वाले दिनों में जिन-जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां बीजेपी को जनता सत्ता से बाहर करेगी। और जनता अपनी ताकत दिखाएगी। ये बातें भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत
वही उन्होंने बीजेपी को बीमारी बताया है ,ये दिमागी बीमारी है,ऐसे ही नहीं जायेगा। जाते जाते जायेगा। इसे पूरी तरह से खत्म होने में तीन साल लगेगा। इसके लिए बॉर्डर में किसान डटे हुए है। सात साल में देश को बीजेपी ने बेचने का ही काम किया है। केंद्र में अभी उद्योगपतियों की ही सरकार है। देश को अडानी और अम्बानी चला रहे है।

नरेन्द्र मोदी की सरकार में किसानों की हत्या लगातार बढ़ती जा रही है। अभी तक 700 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुका है। इसके बाद भी मोदी सरकार बहरी-गूंगी बनी बैठी है। यह किसान हितौषी होने का झूठा स्वांग रच रही है । देश का किसान एमएसपी चाहता है। देश का नौजवान नौकरी चाहता है। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून बिल मोदी सरकार लेकर आई है। अब तक सरकार से 12 दौर की बैठक हो चुकी है। कंपनियों को नुकसान होगी इसलिए सरकार नही मान रही है। कोई भी पॉवर में बैठा मंत्री बात करे हम बात करने के लिए तैयार है, जरूरी नही की प्रधानमंत्री जी बात करें
उन्होंने कहा जब तक सरकार किसानों की मांगें नहीं मानती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यहां तक राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी किसान नेता बीजेपी को सत्ता से बाहर करने प्रचार-प्रसार करते रहेंगे । हम कोई नेता नहीं हैं जो चुनाव लड़ेंगे। किसान नेता कोई चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। लेकिन हां हम सरकार के विरुद्ध प्रचार अवश्य करेंगे।
बता दे कि भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए है यहां राजिम में आयोजित हुई किसान महापंचायत में शामिल होने के बाद वो आज राजधानी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ये तमाम जानकारी मीडिया को दी।