पांडातराई : नेशनल प्लेयर भारती सारथी के साथ हुएं मारपीट के विरोध मे ABVP पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक के नाम दिया ज्ञापन
AP न्यूज़ पंडरिया / पांडातराई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने जिला कवर्धा द्वारा नेशनल प्लेयर भारती सारथी के साथ हुएं मारपीट के विरोध में आज कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया ।जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया की नेशनल प्लेयर भारती सारथी के साथ जो घटना घटित हुआ वह बहुत पिडादायक है।बहन आगामी कुछ दिवस पश्चात साप्टबाल नेशनल खेलने आंध्र प्रदेश जाने वाली थी। प्रदेश और ज़िले का मान सम्मान बढ़ाने वाली बहन के साथ ऐसी घटना घटना विद्यार्थी परिषद् कतई सहन नहीं करेगा।आज कवर्धा नगर सहित कवर्धा जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। तीन दिवस बीत जाने के बाद भी पुलिस के गिरफ्त से अपराधी बाहर हैं।आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता ने भारती सारथी को उचित न्याय दिलाने एवं दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो करके पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।उक्त मामले में आरोपी एक सप्ताह के भीतर सलाखों के पीछे नहीं होगा तों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगी। ज्ञापन सौंपने प्रमुख रुप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संगीता चन्द्रवंशी जिला समिति सदस्य पूजा बैरागी बिट्टू बंजारे नितिन वर्मा गजाधर वर्मा भागवत चन्द्रवंशी ललित मानिकपुरी गुरूनारायण खुमान देशराज प्रकाश हेमंत दास एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।