ग्रामीणों से लूटपाट का आरोपी पुलिस हिरासत में। डिप्टी रेंजर रामायण शर्मा ने ग्रामीणों से लूट लिया था महुआ। केल्हारी पुलिस की कार्यवाही


कोरिया। केल्हारी के शिवगढ़ में पदस्थ डिप्टी रेंजर रामायण शर्मा द्वारा ग्रामीणों से की गई लूटपाट और गाली गलौच के मामले में पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी डिप्टी रेंजर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आपको बता दें की मनेन्द्रगढ़ वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र केल्हारी के शिवगढ़ में पदस्थ डिप्टी रेंजर रामायण शर्मा द्वारा 20 अप्रैल की शाम को शराब के नशे में ग्रामीणों से गाली गलौज की गई थी साथ ही लोगों द्वारा एकत्र किये गये महुआ को भी लूट लिया गया था। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो विभागीय कार्यवाही का डर दिखाकर उन्हें शांत करा दिया गया। अपने नुकसान से परेशान ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी और केल्हारी थाने में आवेदन पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की साथ ही क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो को पूरे मामले से अवगत कराया था और उचित कार्यवाही की मांग की थी। विधायक कमरो ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली और कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। पूरे मामले में वन विभाग की किरकिरी होते देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओ(वन) केल्हारी पहुंचे और ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली और उनका बयान दर्ज किया गया। गुरुवार को केल्हारी पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए डिप्टी रेंजर को ग्रामीणों से लूटपाट का दोषी पाया और धारा 166,341,392 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।