पंडरिया:ग्राम पंचायत रौहा में पटवारी, सरपंच,पंच,सचिव,रोजगार सहायक एवं मितानिन ग्रामवासी को कोरोना टीका लगवाने हेतु कर रहे है प्रोत्साहित।

पंडरिया:ग्राम पंचायत रौहा में पटवारी, सरपंच,पंच,सचिव,रोजगार सहायक एवं मितानिन ग्रामवासी को कोरोना टीका लगवाने हेतु कर रहे है प्रोत्साहित।
पंडरिया :ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही जबरदस्त अफवाहों के कारण ग्रामवासी स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगाने के लिए आने को तैयार नहीं है। इस संबंध में ग्राम पंचायत रौहा आश्रित ग्राम देपुरा में पटवारी भागबली,सचिव प्रवीण ठाकुर,रोजगार सहायक राकेश सरपंच सुमन मसीह एवं पंच रामा निर्मलकर,गंगोत्री चंद्रवंशी,अर्जुन साहू,व मितानिन कुँवरिया बाई ग्राम में घर – घर जाकर ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को ख़त्म करने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने व स्वयं जागरूक रहकर ही हम इसके संक्रमण से बच सकते है । लोगो से अनुरोध किया कि मास्क लगाए , घर पर रहे , बिना आवश्यक कार्य घर से न निकले एवं आगामी कुछ दिन बाद ग्राम में फिर से दोबारा वैक्सीनेशन टीका लगाने हेतु कैम्प लगना है उसके बारे में जानकारी दिया एवं ग्राम के संतोष चंद्रवंशी,साधुदास,रमेशर,सत्रुहन ,चन्द्रवंशी,जलेश, जनवा, धनीराम निर्मलकर झयकुमार चंद्रवंशी ,टीकम निर्मलकर उपस्थित थे।