पंडरिया कुकदूर:- सेमसांटा में हाथियों के दल का उत्पात ग्रामीण के घर जलकर हुआ खाक।

सेमसांटा में हाथियों के दल का उत्पात ग्रामीण के घर जलकर हुआ खाक।

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र पंडरिया व बोड़ला तहसील के पहाड़ी ग्राम पंडरीपानी, दलदली,तेलियापानी में हाथियों का दल लगातार उत्पात मचा रहा है। शनिवार शाम 7 बजे 6 हाथियों का दल मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र से घुसा और भोजन की तलाश में ग्राम सेमसाटा,दलगी ग्राम पंचायत दलदली में समरसिंह बैगा के घर को निशाना बनाया उनके घर को तोड़फोड़ कर रखे अनाज को खाये।
इसी उथल पुथल में आग पास में रखे पैरावट पर पहुंचा होगा जिससे पूरा घर आग में जलकर नष्ट हो गया साथ खाने का सामान,बिस्तर, बर्तन रूपया पैसा सब आग में जल गया। इनको तत्काल जान बचाकर भागना पड़ा। ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।मौसम कोहरे से भरा हुआ था बारिश भी हो रही थी इसलिए तात्कालिक उनका कोई सहायता नहीं हो पाया। स्थानीय जनप्रतिनिधि ने उक्त नुकसान का मुवाअजा सरकार से दिलाने अपील किया है। कुछ दिन पहले एक युवक का पैर हाथियों के द्वारा कुचल दिया गया था।
Ap news bahadur soni



