पंडरिया :- पौनी में हिंदुत्व के प्रति धर्म का आस्था पर विश्वास रखते हुए युवाओं में जोश दिखाई दे रहा है आगामी 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभी से तैयारी में लग चुके है।

युवाओं में दिखा सनातन के प्रति आस्था जय श्री राम।

पंडरिया:- ग्राम पौनी में हिंदुत्व के प्रति धर्म का आस्था पर विश्वास रखते हुए युवाओं में जोश दिखाई दे रहा है आगामी 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभी से तैयारी में लग चुके है
हमारे ग्राम में प्रत्येक सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को शाम को युवाओं और बच्चो द्वारा सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है यह हिन्दू राष्ट्र का आगाज है / इस सामूहिक हनुमान चालीसा में धनीराम साहू,बादल साहू,रूपेश साहू, गन्नू साहू, तिहारी राम , धीरज साहू,सूरज साहू,उमेश साहू,अखिलेश साहू, भरत साहू,राजेंद्र साहू,विकास यादव ,सूरज साहू,आदित्य साहू,छबि साहू, सत्यम साहू, दिलहरण साहू,खगेश साहू,आदित्य साहू,मोहन साहू, तोषण सेन,शिवहरण साहू,निलेश साहू,लक्की साहू एवम समस्त बजरंगी भाई उपस्थित रहे/