पंडरिया : ABVP इकाई पंडरिया के द्वारा S.t. व s.c. छात्रों के ऑनलाइन छात्रवृत्ति फार्म कि तिथि में वृद्धि हेतु कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपाज्ञापन

पंडरिया : ABVP इकाई पंडरिया के द्वारा S.t. व s.c. छात्रों के ऑनलाइन छात्रवृत्ति फार्म कि तिथि में वृद्धि हेतु कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

कवर्धा / पंडरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया के द्वारा S.t. व s.c. छात्रों के ऑनलाइन छात्रवृत्ति फार्म 01-11-2021 से प्रारंभ हुआ था। जो 15-11-2021 को बंद हो गया है। लेकिन बहुत से ग्रामीण अंचल से आने वाले छात्र-छात्राओं ने अभी तक किसी कारण वस अपना ऑनलाइन छात्रवृत्ति फॉर्म नही भर पाए है। जिसके लिये abvp पंडरिया के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम महाविद्यालय प्राचार्य मदन लाल कश्यप को ज्ञापन दिया। इस कार्यक्रम में अभिषेक जायसवाल, राकेश चन्द्राकर, श्रवण साहू, धीरज चंद्रवंशी, नितिन धृतलहरे के साथ साथी कार्यकर्ता मौजूद थे।