नप. गंडई में छत्तीसगढ़ लैब द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 102 मरीज हुवे लाभवित।
गंडई पंडरिया- नगर के छत्तीसगढ़ लैब गंडई द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 30 जनवरी को किया गया था जिसमे 102 मरीज निःशुल्क जांच कराने पहुँचे परीक्षण शिविर लगभग 11 बजे शुरू हुवा यह आयोजन छत्तीसगढ़ पैथोलाजी लैब शासकीय हॉस्पिटल के पास किया गया था। जिसमे एपेक्स सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में एपेक्स हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिटी के डॉक्टर सुप्रशिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. एम पी आदित्य ,जनरल फिजिशियन डॉ.ए सी गुप्ता गहन चिकित्सा एवं क्रिटिकल केयर डॉ. सुधांशु सिंघरौल, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता पात्रे ने सेवाएं दिए गंडई मे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से गंडई नगर के आस पास के क्षेत्रवासियों को विशेषज्ञ का परामर्श एवं इलाज शरीर की बीमारियों के बारे में निःशुल्क जानकारी दिए। चर्चा में डॉक्टर एम.पी आदित्य ने बताया कि आज गंडई में छत्तीसगढ़ पैथोलाजी लैब के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का अयोजन किया गया था जँहा एपेक्स सुपरस्पेसलिटी हॉस्पिटल कुम्हारी के डॉक्टरों द्वारा नगर के सौ से अधिक मरीजो ने निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण किया गया है। हम लोग बीच बीच मे यँहा सेवाएं देने आएंगे लोग कोविड पोटोकॉल नियम का पालन जरूर करे और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे जरा भी स्वास्थ्य खराब लगने पर डॉक्टर की सलाह जरूर ले।