कुकदुर स्वास्थ्य विभाग में समाज सेवी श्रीमति भावना बोहरा ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान।

कुकदुर स्वास्थ्य विभाग में समाज सेवी श्रीमती भावना बोहरा ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान।

कोविड-19 महामारी के दौरान जनसेवा हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोरोना योद्धा के रूप में देश हित में बहुमूल्य योगदान देने के लिए आज श्रीमती भावना बोहरा समाजसेवी ने कुकदुर के स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों कोरोना योद्धा सेवा सम्मान दिया जिसमें फिल्ड वर्कर एवं अस्पताल स्टाफ शामिल हैं। उन्होंने सभी कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र एवं भेंट प्रदान करते हुए उद्बोधन में कहा कि अपने मजबूत इरादों से आपने सबसे कठिन समय में जिस समर्पण के साथ दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखने हेतु जो सेवा कार्य किया है, उसके लिए पूरा देश आपके जज्बे को सलाम करता है। इस अवसर पर डॉ.स्वपनिल साधू, डॉ प्रसंगिना साधू, श्वेता सोनी आर.एम.ए. सहित स्वास्थ्य कर्मचारीगण एवं संजय जैन,कृष्णा कुंभकार,बसंत बाटिया,दीपक सलूजा, दशरथ कुम्भकार, रतिराम भट्ट, दिलिप शर्मा, हरे कृष्ण शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित रहे।
