खैरझिटी खुर्द में बच्चों ने संभाली नशा मुक्ति की कमान, निकाली जागरुकता रैली
कवर्धा। नशा मुक्ति अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द के बच्चों ने शाला के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी के नेतृत्व में गांव में नशे के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली। बच्चों ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्परिणामों और परिवार मे होने वाली बुरे परिणामों से ग्रामवासियों को अवगत कराया। साथ ही नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी ने बताया कि नशीले पदार्थों का सेवन करने से हम स्वयं के दुश्मन बन जाते है, यदि इंसान के पास पर्याप्त धन हो तो उसे नशीले पदार्थों के सेवन में व्यर्थ करने की बजाय अपने बच्चों की शिक्षा तथा आर्थिक विकास पर लगाना चाहिए। नशाखोरी भारतीय समाज में एक बड़ी समस्या बन चुकी हैं।अक्सर लोग जीवन के तनाव तथा विफलताओं से पीछा छुड़ाने के लिए नशे की लत का सहारा लेते हैं, जिसका परिणाम एक दिन उन्हें नशे का गुलाम बना देता हैं।ह्रदय की पवित्रता तथा विचारों की शुद्धता के लिए नशा मुक्ति बेहद जरुरी हैं। यह एक तरह का संघर्ष है जो आपकों उस लत के विरुद्ध करता हैं। शाला के शिक्षक चंद्रशेखर शर्मा,अर्जुनसिंह ,और नंदकुमार घोरमारे ने नशा मुक्ति पर अपने विचार व्यक्त किये।