खैरागढ़ : विकासखंड ग्राम पंचायत नवागांव में जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू ने ग्राम विकास के लिए ₹2 लाख की स्वीकृति दी.




खैरागढ़ : विकासखंड ग्राम पंचायत नवागांव में जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू ने ग्राम विकास के लिए ₹2 लाख की स्वीकृति दी. वनांचल के ग्राम पंचायत आश्रित ग्राम बरगांव में उपस्थित ग्रामीणों के बीच साहू ने अपने 15वें वित्त के निधि से नुक्कड़ बैठक में ग्राम सरपंच कृषणा वर्मा, लछना सरपंच कमलेश वर्मा, मलेश कुंजाम, प्रकाश वर्मा, खिलावन धुर्वे, रामजी खुसरो आदि की मौजूदगी में घोषणा की.
ग्राम वासियों के बीच चर्चा करते हुए विप्लव साहू ने राज्य और केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए शासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. वनांचल होने के कारण विप्लव साहू ने स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, महिला बाल विकास और सड़क विभाग के बारे में भी स्थानीय ग्रामीणों से सुविधा-असुविधा के बारे में जानकारी ली.
सरपंच सचिव ने टेमरी से बरगांव नवागांव करेलागढ़ मार्ग पर पुलिया के स्थान पर जिला पंचायत सभाति को बताया कि जनहित में इसका निर्माण अति आवश्यक है. जिसकी मांग पूर्व में सांसद, विधायक, लोक निर्माण विभाग और कलेक्टर को कई बार दिया जा चुका है. आज वह भारी जर्जर स्थिति में है, बरसात में आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है. इस दिशा में तुरंत पहल करके निर्माण करने की आवश्यकता है. वरना वनांचल तक आवागमन के लिए आमजन और प्रशासन को बड़ी मुश्किल आएगी.
दर्जनों की संख्या में उपस्थित महिलाओं और पुरुषों ने उक्त मद के लिये जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू का आभार जताया.