खैरागढ़ में तेज रफ्तार धान से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर मची अफरा-तफरी, तेज रफ्तार और नशे में धुत चालक बना हादसे की वजह।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
रिपोर्टिंग पत्रकार गंगाराम पटेल

प्राप्त जानकारी अनुसार खैरागढ़ में तेज रफ्तार धान से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर मची अफरा-तफरी, तेज रफ्तार और नशे में धुत चालक बना हादसे की वजह।
खैरागढ़ शहर में आज 27 मार्च दिन गुरुवार की रात्रि करीब 8 बजे एक बड़े ही सड़क हादसा हो गया। धर्मकांटा के पास साईं मंदिर से कवर्धा रोड़ की ओर जा रहा धान से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और यातायात बाधित हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक नशे में था और काफी दूर से ही वाहन को लहराते हुए चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार में था और सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों को कट मारते हुए आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे स्थित एक पंचर बनाने वाले के ठेले से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ठेला हवा में उछलकर दूर जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलते ही खैरागढ़ पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। ट्रक के अंदर से देसी शराब की बोतल भी बरामद की गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि चालक नशे में था। पुलिस ने तत्काल क्रेन बुलाकर ट्रक को हटाने की प्रक्रिया शुरू की और चालक को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किए।
प्रशासन ने जल्द ही क्रेन की मदद से ट्रक हटाने का कार्य शुरू कर दिया, ताकि यातायात सुचारू रूप से बहाल किया जा सके। घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल खैरागढ़ भेजा गया। वहीं ट्रक चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है