ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा:-कबीरधाम गणेशपुरम में शिवपुराण कथा प्रवचन का भव्य रसास्वादन श्री प्रदीप मिश्रा जी के श्री मुख से।

कवर्धा:-कबीरधाम गणेशपुरम में शिवपुराण कथा प्रवचन का भव्य रसास्वादन श्री प्रदीप मिश्रा जी के श्री मुख से दिनांक 13.05.2023 को सुबह 10.00 बजे आप सभी जिलेवासी कथा का श्रवण कर आनंद की प्राप्ति कर सकते है। आप सभी भक्तगण सादर आमंत्रित है।

आयोजक गणेश तिवारी एवम समस्त जिलावासी कबीरधाम कवर्धा