कवर्धा में 1700 मतदाता वोट डालकर चुनेंगे जिलाध्यक्ष

कवर्धा में 1700 मतदाता वोट डालकर चुनेंगे जिलाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के तत्वाधान में एक-एक कर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रत्यक्ष प्रणाली के तहत जिलाध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष का निर्वाचन किया जा रहा है। जिसके तहत कवर्धा में भी 30 अप्रैल को जिलाध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है। जिसमें जिला अध्यक्ष के लिए 3 प्रत्याशी सचिव के लिए 2 प्रत्याशी और कोषाध्यक्ष के लिए तीन प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जो स्कूटनी के बाद सभी प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध घोषित किया गया जिसके बाद सभी प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
कवर्धा जिला चुनाव प्रभारी कृष्ण कुमार निर्मलकर सहायक चुनाव प्रभारी भागीराम निर्मलकर नंदकिशोर निर्मलकर ने बताया कि कवर्धा जिला में कवर्धा नगर परिक्षेत्र सहसपुर लोहारा परिक्षेत्र पंडरिया परिक्षेत्र एवं बोडला परिक्षेत्र सहित चार परिक्षेत्र आते हैं। जिसमें चुनाव के लिए नियम बनाए गए हैं जिसके तहत एक घर में 5 व्यक्ति होंगे तो एक व्यक्ति वोट डालेंगे और जिसके घर में 10 से 12 व्यक्ति होंगे वहां तीन व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वही इस चुनाव में चारों राज परिक्षेत्रों से 17 सौ मतदाता प्रत्यक्ष प्रणाली से अपना मतदान करेंगे।
यह है प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह
जिला अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भेंड्रा नवागांव निवासी धनीराम निर्मलकर को गिलास छाप अचानकपुर निवासी हिमलेश निर्मलकर को चश्मा छाप एवं कवर्धा निवासी रामकुमार निर्मलकर को दीवाल घड़ी सचिव पद के लिए कोठार निवासी रामनारायण निर्मलकर को साइकिल छाप कवर्धा निवासी तारन निर्मलकर को पत्ती छाप एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए कवर्धा निवासी बाबूलाल निर्मलकर को आलमारी छाप जोगीपुर निवासी कमलेश निर्मलकर को टेबल और कवर्धा निवासी नकुल राम निर्मलकर को पंखा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
मतदान सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक होगा
जिला चुनाव प्रभारी कृष्णकुमार निर्मलकर ने बताया कि 30 अप्रैल को मतदान सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होगा। चुनाव परिणाम शाम तक घोषित कर दिया जाएगा। मतगणना चुनाव स्थल पर ही होगा।