ग्राम पंचायत मथानी कला मे आप जिला उपाध्यक्ष पुनीत चंद्रवंशी ने किया ध्वजारोहण

ग्राम पंचायत मथानी कला मे आप जिला उपाध्यक्ष पुनीत चंद्रवंशी ने किया ध्वजारोहण

कवर्धा। पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत मथानी कला में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक दो और शासकीय प्राथमिक शाला में आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पुनीत चंद्रवंशी ने किया स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण।

गांव में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाकर शहीदों को नमन किया। वहीं जिला उपाध्यक्ष पुनीत चंद्रवंशी ने कहा कि देश की आजादी में वीर सपूतों का अहम योगदान है।
इन्हीं वीर सपूतों की कुर्बानियों के चलते आज हम हिंदुस्तान के खुले वातावरण में खुली सांस ले रहे हैं। वहीं कहा कि देश का विकास तभी हो सकता है, जब गांव का समग्र रूप से विकास हो और गांव का विकास तभी होगा जब हम स्वच्छता पूर्ण वातावरण में रहकर ग्रामीण विकास को आगे ले जाने में हम सभी को साथ आने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान हमारे कर्तव्यों का बोध कराता है। जिससे लोकतंत्र की मजबूती के लिए संविधान का मजबूत होना आवश्यक है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
