दामापुर में एक छोटा सा प्रयास कर लोंगो के स्वास्थ्य संबंधित परामर्श हेतु केंद्र का हुआ उद्घाटन,अब अपोलो व ग्लोकल टेलीमेडिसिन के माध्यम से देश के टॉप के डॉक्टर से मिलेगा परामर्श।

दामापुर में एक छोटा सा प्रयास कर लोंगो के स्वास्थ्य संबंधित परामर्श हेतु केंद्र का हुआ उद्घाटन,अब अपोलो व ग्लोकल टेलीमेडिसिन के माध्यम से देश के टॉप के डॉक्टर से मिलेगा परामर्श।
दामापुर : कोरोना महामारी के समय मे जिस तरह से लोग बहुत ज्यादा तकलीफ से गुजर रहे है क्या दवाई खायें क्या ना खायें कंहा जाये जैसी हालात उत्पन्न हो गई है लोग डॉक्टर के पास मिलने लम्बी कतार लगा रहे है,लेकिन डॉक्टरों से मुलाकात नहीं हो पा रही है हालात ऐसे है की लोग हड़बड़ी में गलत मेडिसिन लेने को भी मजबूर हो रहें है शहरी क्षेत्रों में डॉक्टर तो उपलब्ध है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में हालात कुछ ठीक नहीं है लोंगो के बिच फैले भ्रामक को दूर करने एवं बेहतर सुविधा देने दामापुर में एक छोटा सा प्रयास कर लोंगो के स्वास्थ्य संबंधित परामर्श हेतु परामर्श केंद्र का उद्घाटन हुवा। ग्राम निंगापुर निवासी समाज सेवक शिव शंकर चंद्रवंशी के प्रयास से लोगों के सुविधा एवं परामर्श हेतु सी यस सी अपोलो व ग्लोकल टेलीमेडिसिन के माद्यम से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श का शुभारम्भ जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु के हाथों हुवा इस विषय पर शिव शंकर चंद्रवंशी ने बताया की हमारे द्वारा इसके लिये एक ऑफिस तैयार की गई है ईशान मेडिकल के बाजू में हमने सिस्टम तैयार किया है जहा कोई भी मरीज बहुत कम फीस में देश के नामी डॉक्टर्स से सलाह ले सकते है बड़ी से बड़ी बीमारी का भी परामर्श यहाँ लेने की सुविधा होगी मरीज चाहे तो अपने रिपोर्ट भी डॉक्टर को दिखा सकते है जंहा टॉप के डॉक्टर्स सलाह देंगे एवं तत्काल मेडिसिन लिख कर दिया जायेगा ताकी तत्काल इलाज प्रारम्भ हो सके यह सुविधा हर किसी के लिये हफ्ते में सातों दिन सुबह 8 से 12 एवं शाम में 4 बजे से 7 बजे तक लगातार दिया जायेगा कोरोना से सम्बंधित किसी भी मरीज को सम्पूर्ण परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी कोई भी व्यक्ति हमसे सम्पर्क करके डॉक्टर से सलाह ले सकता है।