दलपुरूवा में श्री गणेशोत्सव समिति के द्वारा विघ्न विनाशक श्री गणेश जी की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई
कवर्धा । ग्राम दलपुरूवा में श्री गणेशोत्सव समिति के द्वारा पूरे विधि विधान से विघ्नहर्ता मंगलकर्ता श्री गणेश जी महाराज का पूजा अर्चना बहुत ही सौहार्द पूर्वक किया गया।श्री गणेश पूजन हवन के कार्यक्रम में श्री गणेशोत्सव समिती के अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने कहा कि लंबोदर महाराज के भक्त उनकी विधि पूर्वक पूजा करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भादो शुक्लपक्ष गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की स्थापना करते हैं 10 दिनों तक शास्त्र सम्मत विधि से पूजा करने के बाद शास्त्रोक्त विधि से अनंत चतुर्दशी के दिन इनकी विदाई करते हैं. शास्त्रों के अनुसार विधि सम्मत गणेश विसर्जन से पूरे साल गणपति बप्पा की कृपा बनी रहती है. उनकी कृपा से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है. घर परिवार में सुख-शांति और धन-वैभव में वृद्धि होती है.समाज में एकता व सामूहिकता के प्रति जनजागरण हेतु वर्षों से आयोजित होने वाले गणेशोत्सव की परंपरा के मूल्यों एवं उद्देश्यों को आत्मसात कर राष्ट्र-सेवा हेतु संकल्पित होंती है।
इस अवसर पर ग्राम आचार्य अंकीत शर्मा समिती के उपाध्यक्ष दीपक चंद्रवंशी, सचिव भूषण चंद्रवंशी ,दुर्गेश चंद्रवंशी ,आशीष कुमार ,नरेन्द्र चंद्रवंशी, आकाश चंद्रवंशी, किशुन चंद्रवंशी, संतोष चंद्रवंशी, राजू चंद्रवंशी ,अभय चंद्रवंशी विराज चंद्रवंशी सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।