छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल में ग्राम पंचायत रौहा ( देवपुरा) के खिलाड़ियों ने शानदार जीत हासिल की

छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल में ग्राम पंचायत रौहा ( देवपुरा) के खिलाड़ियों ने शानदार जीत हासिल की
AP न्यूज़ पंडरिया
छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन कर लोगों को खेलों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। क्योंकि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है। ग्राम पंचायत रौहा में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत एवं देवपुरा की युवाओं ने अच्छे से खेलों को खेल कर अपना प्रतिभा लोगों के सामने स्पष्ट किया। पंडरिया हाईस्कूल मैदान पर संकुल स्तर पर खेल आयोजन किया गया था। जिसमे ग्राम रौहा, देपुरा के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपना स्थान और जीत हासिल की। जोकि ग्राम वासियों के लिए खुशी की बात है।ग्राम पंचायत रौहा सरपंच और राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को बधाई दिया गया।
इन खेलों में खिलाड़ियों ने शानदार जीत हासिल की
(1). 18 से 40 -कबड्डी में बालक फाइनल में जीते।
(2). 06 से 18- 100 मीटर दौड़ में बालिका फाइनल मे जीते।
(3). 06 से 18- लंबी कूद में बालक फाइनल जीते।
(4). 06 से 18- लंगडी दौड़ में बालिका फाइनल जीते।
(5). 06 से 18- लंगडी दौड़ में बालक फाइनल जीते।
(6). 06 से 18- खो खो में बालिका जीत हासिल किए।
(7).18 से 40- 100 मीटर दौड़ में बालिका दूसरा स्थान प्राप्त किए।
(8).18 से 40- लंबी कूद में बालिका दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
(9).06 से 18- खो खो में बालक दूसरा स्थान प्राप्त किए।