प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह पहुँचे झुरानदी जिला पंचायत सदस्य निर्मला विजय वर्मा के घर


गंडई/छुईखदान:– प्रभारी मंत्री एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री अमरजीत सिंह ग्राम झुरानदी निवासी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 जिला सदस्य निर्मला विजय वर्मा के घर पहुंचे और उन्होने उनके पिता चुनू राम वर्मा कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता से मुलाकात किया और
जिला सदस्य निर्मला विजय वर्मा को अपने क्षेत्र में काम करने और लोगो के बीच लगातार दौरा कर कांग्रेस सरकार के योजनाओं को लोगो तक पहुचाने के लिये सराहा
मंत्री से निर्मला विजय वर्मा ने ग्राम झुरानदी में प्राथमिक शाला भवन,पूर्व माध्यमिक शाला भवन और निसानो कि समस्याओं को देखते हुए खाद गोदाम की मांग किये जिस पर मंत्री महोदय जी ने
स्वीकृति कराने की बात कही मंत्री के साथ जिला केंद्रीय बैंक के जिला अध्यक्ष नवाज खान,पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पटेल,पूर्व अध्यक्ष संजय महोबिया,सुल्तान सिग, और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे


