World
America: अमेरिका में पुलिस की गोली से फिर हुई एक अश्वेत की हत्या, हो रहे प्रदर्शन

America: एक्रोन पुलिस चीफ ने बताया कि जेलैंड वॉकर को पुलिस वालों ने बाहर आने के लिए कहा था। वह नहीं माना, जिस पर पुलिसकर्मियों ने उसे गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला। लेकिन जेलैंड पुलिसकर्मियों से छुड़ाकर भागने लगा। जिस पर पुलिस वालों ने पीछा किया और 60 बार फायर किया। फायरिंग में वॉकर की गोली लगने से मौत हो गई। वॉकर के पास से कोई हथियार भी नहीं मिला है।