ChhattisgarhKabirdham

मोदी जी के तमाम वादों में महंगाई कम करने का वादा भी झूठा निकला- अरमान खान

मोदी जी के तमाम वादों में महंगाई कम करने का वादा भी झूठा निकला- अरमान खान

कवर्धा : महंगाई के मुद्दे पर शनिवार को केंद्र सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक और जिला में कांग्रेस के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने अपने घर के सामने धरना दिया।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सोशलमीडिया, IT सेल छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अरमान खान ने बताया कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस के साथ-साथ अन्य खाने – पीने की चीजों के आसमान छूते कीमतों को लेकर पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ वर्चुअल विरोध प्रदर्शन किया गया।

देश में पिछले 7 वर्षों से मोदी जी की नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार है, पिछले 7 सालों से लगातार देश महंगाई की मार झेल रहा है, जिसे रोक पाने मोदी सरकार नाकाम साबित हुई है, नोटबंदी और जीएसटी जैसे बिना सुनयोजित फैसलों ने आम जनता एवं व्यापारियों को खून के आंसू रूलाने पर मजबूर किया है , मोदी सरकार ने बिते सालों में करोड़ों रोजगार छिन कर है नया रिकॉर्ड बनाने का काम किया है।

केन्द्र सरकार महंगाई रोक पाने में असफल हो चुकी है देश की सत्ता इनसे नही संभल पा रही है :छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस

इतनी महंगाई के बाद भी भाजपा के नेताओं को शर्म भी नहीं आती, छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल जी लोगों की जख्मों पर नमक छिड़कते हुऐ कहते है जिन्हें महंगाई आपदा लग रही है वे खाना – पिना छोड़ दें, एसी बातों पर उन्हें प्रदेश और देश की जनता से माफी मांगना चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाते हुए जनता की आवाज को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाते हुए महंगाई कम करने की मांग करनी चाहिए :- अरमान खान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सोशलमीडिया, IT सेलछत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page