सात दिवसीय विशेष शिविर में योग, स्वच्छता कार्य के साथ , रैली कर लोगो को कर रहे है जागरूक, बौद्धिक चर्चा का भी आयोजन


सात दिवसीय विशेष शिविर में योग, स्वच्छता कार्य के साथ , रैली कर लोगो को कर रहे है जागरूक, बौद्धिक चर्चा का भी आयोजन
शहीद नरेन्द्र शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रवेली

कबीरधाम।शहीद नरेन्द्र शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रवेली के राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 स्वयंसेवक 02 जनवरी से शिविर में भाग ले रहे है जिनके साथ कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार राजपूत व्याख्याता, सुश्री राधिका मंडावी व्याख्याता शामिल है शिविर में योग व्यायाम के साथ परियोजना कार्य में नशा मुक्त भारत, स्वच्छता भारत , पूर्ण मतदान, बालिका शिक्षा, जलसंग्रहण , पर्यावरण संरक्षण पर दुल्लापुर में रैली निकाल कर प्रेरित किया गया I तथा ग्राम में स्थित शहीद नरेंद्र शर्मा के प्रतिमा स्थल की सफाई , महामाया मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्य किया गया। दोपहर 3 बजे से बौद्धिक परिचर्चा सत्र की शुरुआत हुई। जिसमें मुख्य वक्तता के रूप में श्री दुलेश कुमार चंद्रवंशी ( प्राचार्य श्रीराम पब्लिक स्कूल ) श्री सी. पी. पाण्डेय ( पूर्व प्राचार्य सारंगपुर), श्री ए. के. पाण्डेय ( पूर्व प्रधानपाठक) श्री वीरेन्द्र कुमार शर्मा (व्याख्याता), उपस्थित थे उपस्थित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सत्र का शुभारंभ किया गया।उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया अतिथियों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक हमेशा देश की सेवा सम्मान के लिए कार्य करते है आवासीय शिविर के माध्यम से आपसी समरसता, एकता की भावना विकसित होता है स्वयंसेवकों में मै नहीं आप की भावना के साथ व्यक्तित्व का विकास होता आत्म-सुधार, दूसरों की सेवा और सार्वभौमिक, भाईचारे के महत्व पर जोर देते हैं। विवेकानंद जी के आदर्श वाक्य, “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए,” आज भी दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करता है इस शिविर में दल नायक स्वयंसेविका गोदावरी साहू, दल नायक पीयूष जायसवाल , रूद्र प्रताप चौहान, योगेश , आयुष,चिंटू ,नीतीश,रेशमा, दीपाली , पूजा,प्रियंका, दुर्गेश्वरी, के साथ सभी शिविरार्थी स्वयंसेवक उपस्थित थे I



