World
चीख चीखकर सच बोल रहे थे इमरान! अमेरिका ने गिराई थी पाकिस्तान में सरकार, लाया गया पसंद का प्रधानमंत्री, क्या भारत के लिए है टेंशन की बात?

US Pakistan Relations: इमरान खान ने चीख-चीखकर कहा था, ‘मैं आपको जो कह रहा हूं, ये ऑफिशियल डॉक्यूमेंट है, कि अगर आप इमरान खान को हटाएंगे, तो आपके अमेरिका से ताल्लुकात अच्छे हो जाएंगे। आप जैसे ही इमरान खान को हटाएंगे, हम आपको माफ कर देंगे।’