World
इमरान खान के विधायकों ने डिप्टी स्पीकर को मारे थप्पड़-घूंसे, सिक्योरिटी गार्ड ने बचाया, देखें VIDEO

टीवी फुटेज में दिखा है कि डिप्टी स्पीकर मजारी को सुरक्षा गार्ड द्वारा बचाने से पहले पीटीआई सदस्यों ने उन्हें थप्पड़, घूंसे मारे और घसीटा। पीटीआई के विधायक सदन में लोटा लेकर लाए और ‘‘लोटा, लोटा’’ (दल-बदलू) के नारे लगाने लगे।