World
इमरान खान को फिर सताया जान का डर, मरयम नवाज पर लगाया आरोप, बोले- ‘धार्मिक कट्टरपंथी’ से हत्या कराए जाने की साजिश रच रहीं

Imran Khan-Maryam Nawaz: इमरान खान ने कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा, “मरयम नवाज ने अपने साथियों के साथ मेरे खिलाफ सांप्रदायिकता और धार्मिक नफरत का प्रचार किया ताकि कोई भी धार्मिक कट्टरपंथी इससे भड़क जाए और मेरा कत्ल कर दे।”