World
Imran khan China Visit: तंगहाल पाक के लिए अब चीन ही सहारा, जनिए इमरान के चीन दौरे के क्या हैं मायने?

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान चीन में होने वाले शीतकालीन ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया है। शीतकालीन ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन के बहाने उन्हें चीन जाकर अपनी तंगहाली बताने और कर्ज मांगने का मौका मिल रहा है। जानिए तंगहाल पाकिस्तान के चीन यात्रा के और क्या मायने हैं?