मनरेगा मजदूरों के लिए जरूरी खबर, अब कोई नहीं कर पाएगा आपके साथ फर्जीवाड़ा

मनरेगा मजदूरों के लिए जरूरी खबर, अब कोई नहीं कर पाएगा आपके साथ फर्जीवाड़ा
मनरेगा में मजदूरों को भुगतान के नाम पर अब फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा। मनरेगा में मजदूरों के नाम पर गलत भुगतान उठाने एवं फर्जीवाड़ा करने पर लगाम लगाने के लिए अब केंद्र सरकार ने मजदूरों के जॉब कॉर्ड को एबीपीएस यानी आधार बेस पेमेन्ट सिस्टम प्रक्रिया से जोड़ दिया है।
इस प्रक्रिया से जुडऩे के बाद अब मनरेगा मजदूरों को भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में ही मिलेगा। भुगतान के नाम पर कोई भी फर्जीवाड़ा अब किसी स्तर पर नहीं हो सकेगा। अब तक मनरेगा मजदूरों के जॉब कॉर्ड में जो भी खाते का नंबर भरा जाता था। उसी पर भुगतान हो जाता था। इस प्रक्रिया में कई बार मजदूरों के नाम से दूसरे बैंक खाते लिंक करवाकर गलत भुगतान उठाया जाता था। इसे रोकने के लिए अब प्रदेश के सभी जिलों में सभी मजदूरों के जॉब कॉर्ड को आधार से लिंक किया जा रहा है। जॉब कॉर्ड के आधार से लिंक होने के बाद मनरेगा मजदूर का भुगतान उसके आधार से लिंक बैंक खाते में ही भेजा जाएगा।