युक्तियुक्तकरण को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ 1 जून 2025//
शासकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने तथा संसाधनों का समुचित वितरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में युक्तियुक्तकरण संबंधी आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी 2 जून 2025 को प्रस्तावित काउंसलिंग आधारित पदस्थापन प्रक्रिया की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि युक्तियुक्तकरण का मूल उद्देश्य शालाओं में शिक्षकों की संख्या को वास्तविक आवश्यकता के अनुरूप संतुलित करना है, जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी, निष्पक्ष एवं समयबद्ध होनी चाहिए, ताकि शिक्षकों को उनके योग्यतानुसार उचित स्थान पर पदस्थापना मिल सके।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, युक्तियुक्तकरण समिति के सभी सदस्यगण एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में शालाओं की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति, रिक्त पदों की समीक्षा, छात्रसंख्या के आधार पर पद स्वीकृति की आवश्यकताएं एवं स्थानांतरण नीति के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत मंथन किया गया।
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने कहा कि प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की भ्रांति या असमंजस की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए सभी शिक्षकों को पूर्व से जानकारी दी जाए तथा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। साथ ही काउंसलिंग के लिए डाटा संधारण, रिक्तियों का प्रकाशन, और ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन विकल्पों की तैयारी सुव्यवस्थित रूप से की जाए।