कवर्धा:- उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश से हुआ वेतन नहीं मिलने की समस्या का त्वरित निराकरण कवर्धा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को वेतन आहरण हेतु एकल धनादेश जारी।
कवर्धा/तीन महीने से वेतन न मिलने से नाराज कवर्धा नगर पालिका कर्मचारी नगर पालिका के दरवाजे पर ताला लगाकर प्रदर्शन व आंदोलन कर रहे थे इसी दौरान आज सुबह उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने टेलीफोन पर बात कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया था । समस्या के समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए । मुख्य नगर पालिका अधिकारी को वेतन आहरण हेतु एकल धनादेश जारी करने का अधिकार मिला ।
इस अवसर पर विजय शर्मा ने पुनः कर्मचारियों की बात की आंदोलन रत कर्मियों ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया ।