ChhattisgarhINDIAखास-खबर

हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी पर पुलिस चौकी  जालबांधा द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया

पुलिस चौकी जालबांधा थाना खेरागढ़ जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई

दिनांक 08/05/2024

पुलिस् चौकी क्षेत्र ग्राम पवनतरा मे धारदार हासिया से वार करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंतराल मे पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया प्रकरण मे आरोपी फरार था जिसे पतासाजी कर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़े  प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल -- पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी त्रिलोक बंसल आईपीएस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे तथा  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले , थाना प्रभारी खैरागढ़ प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतिभा लहरे के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी उप निरीक्षक  बीरेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस चौकी जालबंधा क्षेत्र ग्राम पवंतरा के प्रार्थी विजय मरकाम पिता उदय मरकाम ग्राम पवनतरा ने पुलिस चौकी आकर दिनांक 06/05/2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया की उसके बड़े भाई अजय मरकाम को बुटी उर्फ़ रोहित देवार द्वारा सब्जी काटने की हासिया से दो बार वार किया आरोपी फरार था बाद अपराध पतासाजी हेतु पुलिस टीम दुर्ग के लिए रवाना हुआ आरोपि को 24 घंटे के अंतर्गत दुर्ग से बरामद् किया अपराध क्रमांक 217/2024 धारा 294,307 भा द वि क़ायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी जालबाँधा मे पदस्थ स उ नि अरविन्द यादव , प्रधान आरक्षक 1696 रघुनाथ सिदार 915 दौलत सिंह मरकाम चौकी जालबाँधा स्टॉफ की अहम भूमिका रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page