ChhattisgarhKabirdham

अवैध रेत खलन व अवैध ईटा भट्ठा संचालित. विभागीय अधिकारी मौन. कही जनप्रतिनिधियों से साधगाठ तो नहीं

AP न्यूज़ पंडरिया : हमारा भारत देश खनिज संपदा से भरपूर है.लेकिन खनिज संपदा का दुरुपयोग किया जा रहा है. चारों तरफ भ्रष्टाचार ही नजर आ रहा है. विभागीय अधिकारी इतने मौज मस्ती में रहते हैं कि क्षेत्र अंतर्गत क्या हो रहा है इसका खबर भी नहीं रखते हैं.

अवैध रेत खनन जोड़ों पर जारी

आपको बता दे की पंडरिया ब्लाक के अंतर्गत हाफ नदी से लेकर छोटी बड़ी नहरे नाला पड़ती है. जहाँ से अधिक मात्रा में आसपास के ग्रामीणों के द्वारा नदियों से रेट निकालकर ग्रामीण कार्यों एवं शहरी विकास कार्यों में इस रेत का उपयोग करते हैं. अभी तक अवैध रेत खलन मे विभागीय अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार का ठोस कार्यवाही नहीं किया गया है. खुलेआम नदियों से रेट निकाला जाता है.और शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा जाता है.इस पर जनप्रतिनिधियों का हाथ तो नहीं. क्योंकि यह दिन के उजाले में भी किया जाता है सबके सामने किया जाता है फिर भी कोई भी प्रकार का कार्रवाई नहीं हो रहा है.

अवैध ईटा भट्ठा संचालित

अवैध ईटा भट्ठा की बात करें तो पंडरिया ब्लाक के अधिकतर ग्रामों में अवैध ईटा भट्ठा संचालित है कुछ ही लोगों के पास लाइसेंस है बाकी तो अपना हीरोपंती दिखाते हुए सरकार से बिना डरे हुए खुलेआम ईटा बनवा कर बेच रहे हैं. विभागीय अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इनलोगो को न सरकार का डर है और न ही अधिकारीयों का.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page