पुलिस पर लगे अवैध वसूली के आरोप, ट्रांसपोर्टर ने वीडियो बनाकर किया वायरल

कवर्धा। रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दशरंगपुर पुलिस पर अंतराज्यीय ट्रांसपोर्टर्स ने एंट्री के नाम पर अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगाया है। यह पुलिस चौकी कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना के अंतर्गत आता है। इस रास्ते से होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में माल वाहनों का आवागमन रहता है, इन्हीं ट्रांसपोर्टरों ने पुलिस पर एंट्री के नाम पर जबरदस्ती अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है।
रोके जाने से परेशान होकर ट्रांसपोर्टर्स ने पुलिस चौकी के सामने एक वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारियों से भी वीडियो में सवाल किया गया है कि उनसे हर महीने 2500 सौ रुपये की अवैध वसूली की जाती है और वह जानना चाहते हैं कि उन्हें किस बात की एंट्री करने के लिए पुलिस रोकती है।
वाहन चालक द्वारा जारी वीडियो तेज गति से वायरल हो रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।