बेलगांव के ग्रामीणों के द्वारा अवैध रूप से कर रहे थे वन भूमि की जुताई, वन विभाग के अधिकारियों ने किया नागर, बैल ,भैंस एवं मोटर साइकल को जब्त

बेलगांव के ग्रामीणों के द्वारा अवैध रूप से कर रहे थे वन भूमि की जुताई, वन विभाग के अधिकारियों ने किया नागर, बैल ,भैंस एवं मोटर साइकल को जब्त

गंडई /पंडरिया – दिनांक 03/09/2021 दिन शुक्रवार को वन परिक्षेत्र ठाकुरटोला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वन भूमि के कक्ष क्रमांक पी 107 में 19 ग्रामीणों द्वारा किये गए अवैध जोताई का प्रकरण बनाया गया है ।मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सिंगारपुर के आश्रित ग्राम बेलगाँव के 19 ग्रामीणों द्वारा बीते कल गुरुवार को वन विभाग के कक्ष क्रमांक पी.107 वन भूमि के लगभग 12 -13 एकड़ जमीन पर नागर से जोताई किया जा रहा था ।वही विभागीय जानकारी अनुसार टीम बना कर वन क्षेत्र में गस्ती पर निकले ठाकुरटोला वन परिक्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने मिलकर उक्त जगह पर छापेमार कार्यवाही करते हुए लगभग दोपहर 02 बजे मौके पर 11 नग नागर, 5 जोड़ी बैल ,5 जोड़ी भैस सहित 06 नग सायकल एवं 02नग मोटर सायकिल को जप्त कर अवैध जोताई को बंद करवाये है । जानकारी अनुसार वन भूमि पर वन अधिकार पट्टा पाने इन दिनों ग्रामीणों द्वारा वन भूमि पर कब्जा किया जा रहा है ,जिसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है । छुईखदान ब्लॉक क्षेत्र के अधिकांश वन भूमि पर पट्टा पाने ग्रामीण मिलकर पेड़ो की कटाई एवं जोताई कर रहे ।वही वन विभाग के पास अधिकार कम होने से इस प्रकार के मामलों पर कड़ाई से कार्यवाही नही हो पा रहा है और जंगल धीरे धीरे वीरान में तब्दील होने लगा है साथ ही अब वह भूमि पर वन अधिकार पट्टा वितरण के चलते वन भूमि का क्षेत्रफल भी छोटा होता जा रहा है।
विष्णु प्रसाद कोशरिया सहायक परिक्षेत्र अधिकारी का कहना है कि उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही किया जाएगा एवं भारतीय वन अधिनियम के 1927 की धारा 33 के तहत कार्यवाही किया जाना है।



