BIG NewsChhattisgarhKabirdham

अवैध मादक पदार्थ गाँजा 54 किलो 550 ग्राम जप्त

::- कुल 05 लाख 50 हजार का गाजा एक टाटा आईशर ट्रक कीमत 7 लाख दो मोबाइल कीमत 10 हजार स्टील का पाईप कीमत 10 लाख कुल 22 लाख 60 हजार का मशरूका जप्त

दो अंतरराज्यीय गाजा तस्कर गिरफ्तार

कवर्धा,चिल्फी। श्री विवेकानंद सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा बॉडर पर अवैध शराब, गांजा तस्करो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन किये जाने हेतु श्री सलभ सिन्हा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला इकाई कबीरधाम के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेशों की तामिली करते हुए निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए जरिये मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर की तरफ से एक आईशर ट्रक जिसमे पाईप लोड है में गांजा का परिवहन किया जा रहा । जिसपे चिल्फ़ी पुलिस द्वारा तत्काल सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाते हुवे सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना कर चलित नाकेबंदी के माध्यम से चेकिंग किया जाने लगा । मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार टाटा आईशर ट्रक को रुकवाकर घेराबंदी करते हुवे विधिसम्मत तलासी ली गई । ट्रक में दो व्यक्ति जो अपना नाम 1) मिथुन कवर्दिया पिता जीवन सिंह कावड़िया उम्र 22 वर्ष साकिन भवारी जिला सीहोर मध्य प्रदेश । 2) इरफान खान पिता सईद खान उम्र 24 वर्ष साकिन डोडी थाना जावर जिला सीहोर मध्य प्रदेश मिले । व ट्रक के केबिन में कुल 03 अलग अलग खाखी रंग की जुट की बोरी में गाँजा मिला । जप्त गाजे की कुल कीमत 05 लाख 50 हजार रुपये व वजन 54 किलो 550 ग्राम होना पाया गया । जिन्हें बिधिवत कानूनी प्रकियायो का पालन करते हुवे जप्त कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई । उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी से पूछताछ करने पर गांजा का अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने आईशर ट्रक में सामान के साथ केबिन में छुपा कर उड़ीसा से भोपाल ले जाना बताये ।

कुल 05 लाख 50 हजार का गाजा एक टाटा आईशर ट्रक कीमत 7 लाख दो मोबाइल कीमत 10 हजार स्टील का पाईप कीमत 10 लाख कुल 22 लाख 60 हजार का मशरूका जप्त किया गया ।
इस संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक श्री सलभ सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शुश्री ऋचा मिश्रा व अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री अजित ओगरे के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फ़ी रमाकांत तिवारी व चिल्फ़ी थाना स्टाप व डायल 112 के समस्त स्टाप के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page