बोड़ला:- मुख्य मार्ग पर सैगौन की अवैध कटाई – वन विभाग की लापरवाही उजागर।


बोड़ला। वन परिक्षेत्र बैरख में मुख्य मार्ग पर सैगौन का हरा-भरा वृक्ष堂 दिनदहाड़े काट दिया गया और वन विभाग को भनक तक नहीं लगी। यह घटना वन विभाग की गहरी लापरवाही और कर्तव्यहीनता को उजागर करती है।

जानकारी के अनुसार, अवैध कटाई की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने विभाग को सूचना दी, लेकिन बिट गार्ड से लेकर डिप्टी रेंजर और रेंजर तक किसी ने तत्काल मौके पर पहुँचने की जहमत नहीं उठाई। आखिरकार जब मामला डीएफओ और रेंजर तक पहुँचा तब पूरे डेढ़ घंटे की देरी के बाद वन परिक्षेत्र रक्षक मीना मेरावी मौके पर पहुँची और केवल इतना कहा कि “कार्रवाई कर विभाग को सूचित करूंगी।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्यों से पूरी तरह बेखबर हैं। विभाग की यह लापरवाही न केवल बहुमूल्य सैगौन जैसे वृक्षों को खत्म कर रही है, बल्कि वन्यजीव और पर्यावरण पर भी गहरा संकट खड़ा कर रही है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो और नियमित गश्त एवं निगरानी सुनिश्चित की जाए, अन्यथा सैगौन जैसे बहुमूल्य वृक्ष पूरी तरह से जंगलों से गायब हो जाएँगे।
स्पष्ट है कि वन विभाग की ढिलाई और मिलीभगत से जंगलों की हरियाली उजड़ रही है। यदि अब भी कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो यह अवैध कटाई आने वाले समय में बड़े पर्यावरणीय संकट का रूप ले लेगी।