कोदवा गोडान में शराब और सट्टे का अवैध कारोबार..बेवड़ों के द्वारा गाली गलौच,महिलाओं के लिए शर्मनाक स्थिति

कोदवा गोडान में शराब और सट्टे का अवैध कारोबार..बेवड़ों के द्वारा गाली गलौच,महिलाओं के लिए शर्मनाक स्थिति
कोदवा गोडान में शराब और सट्टे का अवैध कारोबार पूरे शबाब पर चल रहा है।गांव के बीचोंबीच गुजरने वाले मुख्यमार्ग पर जहां छोटे छोटे बच्चों,महिलाओं और बुजुर्गों का आना जाना लगा रहता है शाम के समय शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के चलते हर समय गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ।
इस मार्ग पर गति अवरोधक नहीं होने से नाबालिग और नई उमर के वाहन चालक खतरनाक ढंग से ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल को भगाते हैं जिससे आए दिन छिटपुट दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं ।
वहीं कुछ आदतन बेवड़ों के द्वारा प्रतिदिन शराब पीकर सड़कों में अभद्रता पूर्वक बेहद अश्लील शब्दों में गाली गलौच किए जाने से भी काफी तनाव पूर्ण और महिलाओं के लिए शर्मनाक स्थिति बन जाती है।
पुलिस विभाग से जनता निवेदन करते हुए कहते है कि जिले के छोर पर स्थित वनांचल के ऐसे गांवों में जहां असामाजिक तत्वों पर अभी तक कड़ी कार्यवाही नही होने से उनकी उच्छृंखलता बढ़ती जा रही है और आम लोगों का जीवन दूभर होता जा रहा है,वहां की पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने की कृपा करें।