आईजी रतनलाल डांगी ने आज सिविल लाइन थाने का किया औचक निरिक्षण

आईजी रतनलाल डांगी ने आज सिविल लाइन थाने का किया औचक निरिक्षण

थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार, एसआई मनोज पटेल और आरक्षक राहुल सिंह लाइन अटैच।

बिलासपुर- बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने सोमवार को सिविल लाइन थाने का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान लापरवाही करने वालों पर सख्त रवैया अपनाते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार, एसआई मनोज पटेल और आरक्षक राहुल सिंह को लाइन अटैच किया है।
पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि थाने में बहुत सारी अनियमितताएं फैली हुई है, और थाना प्रभारी द्वारा थाने को सही से नियंत्रण भी नहीं किया जा रहा है। एफएसएल मामलों और विसरा रिपोर्ट में भी थाना प्रभारी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. इसके अलावा एसआई मनोज पटेल से जब मामले के बारे में पूछा गया, तो उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी और आरक्षक राहुल सिंह भी 2015 से सिविल लाइन थाने में ही थे. इस वजह से उन्हें भी लाइन अटैच किया गया है।इससे पहले थाना पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने सभी विवेचकों से संपूर्ण मामले की विस्तार पूर्वक जानकारी ली. इस दौरान थोड़ी देर के लिए वे वापस अपने बंगले भी गए. फिर वहां से लौटकर थाना सिविल लाइन पहुंचे और मामलों पर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी ने मुलाकात कर अपना मूल वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए।

छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी ने मुलाकात कर अपना मूल वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए। कवर्धा कुंडा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी ने अपने पूरे कार्यकाल का मूल वेतन की राशि को […]

You May Like

You cannot copy content of this page