हफ्ते भर में संतोष जनक जवाब नहीं तो समाज सेवी संस्थान सँग मिलकर करेंगे आमरण अनशन

हफ्ते भर में संतोष जनक जवाब नहीं तो समाज सेवी संस्थान सँग मिलकर करेंगे आमरण अनशन

AP न्यूज पंडरिया

बेज़ुबान सेवा समिति के समर्थन आगे आया जोगी कॉग्रेस

जानवरों का दर्द कोई समझ रहा है उसके साथ अन्याय समझ से परे -अश्वनी यदु

पंडरिया -पंडरिया के युवाओं द्वारा
बिना किसी स्वार्थ के बेज़ुबान जानवरों का सेवा करना अपने आप में महान कार्य है जिस युग में लोग अपने बीमार माता पिता को मरने के लिये छोड़ जाते हैँ, अपने बुजुर्ग माँ बाप को आनाथ आश्रम छोड़ आते हैँ एक वक़्त के रोटी को बुजुर्ग तड़फते रहते हैँ उस युग में जानवरों के लिये प्रेम अपने आप में निस्वार्थ सेवा को प्रदर्शित करती है।

जिस तरह से जानवरों के इलाज हेतु बनाये स्थान को तोड़ा गया ओ निंदनीय है, पूर्व में सेवा संस्थान द्वारा उक्त जमीन की मांग नगर पंचायत से की गई मगर नगर पंचायत द्वारा यह कहकर मना कर दिया गया की उक्त जमीन शिक्षा विभाग की है शिक्षा विभाग के पास गये तो उनके द्वारा नगर पंचायत की जमीन बताया गया पिछले तीन वर्ष से यह सिलसिला जारी है मगर ऐसा क्या हुवा के ना विभाग का चक्कर काटना पड़ा ना कुछ सप्ताह भर में तोड़ कर जगह खाली कर दिया गया, बेज़ुबान जानवरों के लिये शहर के बीचो बिच स्थान देना सबसे उत्तम माना जाता है क्योंकि जानवरों का पैर टूट जाये बेहोश हो जाये कमर टूट जाये तो दूर तक ले जाना असम्भव होता है मगर शहर के बीचो बिच होने से तत्काल व्यवस्था हो जाती है।

वंही वार्ड के बीचो बिच होने से वार्ड वाशियों का सहयोग भी प्राप्त हो जाता है अश्वनी यदु ने कहा की अगर सप्ताह भर में संतोष प्रद जवाब नहीं आता तो समाज सेवी संस्थान सँग मिलकर आमरण अनशन किया जायेगा आज जोगी कॉग्रेस द्वारा ज्ञापन सौपकर इसकी सुचना अनुविभागीय अधिकारी जी को दे दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के बारे में विद्यार्थियो को किया जागरूक

राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के बारे में विद्यार्थियो को किया जागरूक AP न्यूज पंडरिया पंडरिया – विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पंडरिया के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम 30 जनवरी से 13फरवरी तक जन जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। आज इस कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर […]

You May Like

You cannot copy content of this page