एक हुए वनांचल के क्षेत्रवासी ,दोनो राष्ट्रीय पार्टी से टिकट नहीं मिला तो मैदान में उतारेंगे स्वयं का प्रत्याशी

एक हुए वनांचल के क्षेत्रवासी ,दोनो राष्ट्रीय पार्टी से टिकट नहीं मिला तो मैदान में उतारेंगे स्वयं का प्रत्याशी

साल्हेवारा । मिली जानकारी के अनुसार होलिका दहन की 1 दिन पूर्व 105 गांव के वनांचल वासियों ने बैठक आयोजित किया जिसमें गांव प्रमुखों के साथ समाज के प्रमुख मुखिया शामिल हुए सभी ने एक स्वर में दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों से वनांचल क्षेत्र से टिकट की मांग की और कहां जब से देश आजाद हुआ है तब से लेकर आज तक एक बार भी दोनों ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया है केवल वनांचल वासियों का केवल शोषण ही हुआ है और वनांचल वासियों को केवल छला गया है।
इस बार भी दोनों ही राजनीतिक पार्टियों से वनांचल वासियों को टिकट नहीं मिलता है तो हम सभी मिलकर एक राय होकर क्षेत्रीय प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे साथ ही दोनों पार्टियों को हम दिखा देंगे हम सभी वनांचल वासी एक हैं और अपनी प्रत्याशी को भारी मतों से जीत भी दिलाएंगे जिसका प्रण लिया गया।