आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ की नही ले सरकार सुध..जल्द से जल्द अगर मांग पूरा नही हुआ तो अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगी सहायिका

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ की नही ले सरकार सुध..जल्द से जल्द अगर मांग पूरा नही हुआ तो अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगी सहायिका
AP न्यूज़: छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे जिला सचिव लक्ष्मीलता धगेश। के नेतृत्व में जिला में धरना प्रदर्शन रखा गया ।जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह हमारा दूसरा दिन है कल 9 जुलाई 2022 को पूरे कबीरधाम जिला की 3200आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका रायपुर हड़ताल के लिए जाएंगे।सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने राजीव गांधी पार्क पर धरना देकर 2:30 बजे रैली के साथ कलेक्टर को ज्ञापन देने गए । रैली से ही एसडीएम को ज्ञापन को फिर इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री अकबर से मिलने उनके विधायक निवास गए और अकबर को ज्ञापन दिये। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं का कहना है कि हम लोग बहुत दुखी हैं कि हमारा मानदेय बहुत कम है राज्य शासन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सिर्फ 2000 देता है और सहायिकाओं को 1000 देता है, इस कम अल्प मानदेय में अपना घर परिवार को कैसे चलायेगे। जिलेभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका प्रदेश में हड़ताल करने जाएंगे इसके बाद भी हम लोग का मांग पूरा नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने कहा कि जो आंगनबाड़ी के हित में काम करेगा वह छत्तीसगढ़ में राज करेगा, वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा कि नारे के साथ कबीरधाम जिला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया। हमारी प्रमुख मांग, (1)शासकीय कर्मचारी घोषित करते तक जन घोषणा पत्र में किया गया लिखित वादा कलेक्टर दर को तत्काल पूरा किया जाए,। हमारी अन्य प्रमुख मांगे( 2) सामाजिक सुरक्षा एवं सेवानिवृत्ति एवं मृत्यु उपरांत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 5 लाख सहायिका को तीन लाख एकमुश्त राशि भुगतान किए जाए, (3)मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी में तब्दील किया जाए (4) आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर के रिक्त पद पर शत-प्रतिशत बिना परीक्षा के लिया जाए, सहायिका को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर प्रमोशन दिया जाए।(5)पोषण ट्रैकर एप और अन्य कोई भी कार्य जब तक मोबाइल नेट चार्ज नहीं दिया जाता तब तक कार्य ना लिया जाए (6)राज्य शासन के अतिरिक्त मानदेय को भी केंद्र शासन की तरह ऑनलाइन किया जाए, (7) शासन द्वारा हाल में पर्यवेक्षक भर्ती के लिए परीक्षा ली गई है जिसने 45 वर्ष से ऊपर वाले को परीक्षा देने की अनुमति दी गई है उन्हें तत्काल पर्यवेक्षक पद पर लिया जाए,ये सभी मांगों को लेकर के प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका हड़ताल पर हैं सभी जिला भर के कार्यकर्ताओं सहायिका का यही कहना है कि शासन का दिया हुआ ऐसा कोई काम ना होगा जिसको हम लोग नहीं करते होंगे जो भी काम दिया जाता है उसे ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक करते हैं, इस कोरोना कॉल में भी अपनी जान को जोखिम में डालकर के हम ने घर-घर सेवा दिए हैं।इनके बाद भी ना हमें कोई अंशदान नही दिया गया और नहीं हमारे मांगों को पूरा किया गया। आज साढ़े तीन वर्ष बीत चुका है शासन द्वारा हमारे मांगों पर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया। इसलिए पूरे कबीरधाम जिला की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मजबूर होकर के धरना दे रहे हैं। कल सभी लोग धरना प्रदर्शन के लिए रायपुर जाएंगे। सहायक छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे जिला कबीरधाम के द्वारा यह जानकारी दिया गया।